संवाददाता, हावड़ा . एसटीएफ कोलकाता द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर सांकराइल थाने की पुलिस ने एक ट्रक से 516.10 किलोग्राम गांजा जब्त करते हुए चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम नबी हुसैन और बबलू आलम हैं. नबी कूचबिहार के दिनहाटा का और बबलू डोमजूर के बांकड़ा का रहने वाला है. जब्त गांजे की कीमत 75 लाख रुपये है. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को एसटीएफ की ओर से यह सूचना सांकराइल थाने को दी गयी. पुलिस हरकत में आयी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका चेकिंग शुरू कर दी गयी. पुलिस ने एक ट्रक को रोक कर तलाशी अभियान चलाया. पुलिस को सफलता मिली और 20 पैकेट ट्रक से बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि ट्रक के चेंबर में इसे छिपा कर रखा गया था. रविवार आरोपियों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है