profilePicture

मानव रहित यंत्र से होगी सुरक्षा

कोलकाता: इस बार दुर्गापूजा में लोगों की सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस अनमैन एरियल व्हिकल (यूएवी) नामक एक अत्याधुनिक यंत्र का इस्तेमाल करेगी. यह यंत्र 250 मीटर हवा में उड़कर अपने आसपास के पांच किलोमीटर की स्थिति पर नजर रखने में सक्षम है. कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने कोलकाता पुलिस टेंट में इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 7:33 AM

कोलकाता: इस बार दुर्गापूजा में लोगों की सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस अनमैन एरियल व्हिकल (यूएवी) नामक एक अत्याधुनिक यंत्र का इस्तेमाल करेगी. यह यंत्र 250 मीटर हवा में उड़कर अपने आसपास के पांच किलोमीटर की स्थिति पर नजर रखने में सक्षम है. कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने कोलकाता पुलिस टेंट में इसका उदघाटन किया.

उन्होंने कहा कि यह यंत्र लगातार ढाई घंटे तक बिना रूकावट काम करने में सक्षम है. किसी महिला से छेड़खानी व हार छिनताई करने भाग रहे युवक की जानकारी, उसके लोकेशन का पता बताने में सक्षम होगा. महानगर के किस बड़े पूजा पंडाल में लोगों की कितनी भीड़ है, वहां की कानून व्यवस्था की अभी स्थिति क्या है. यह यंत्र इसकी जानकारी मुहैया कराने में भी सक्षम होगा. रात के अंधेरे में भी काम करते हुए कंट्रोल रूम को साफ तस्वीर भेजने में यह यंत्र सक्षम है.

इस यंत्र को खरीदने में 38 लाख रुपये खर्च किये गये है. इसके अलावा इसके रखरखाव के लिए सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये अतिरिक्त दिये गये है. विजर्सन के दिन महानगर के घाटों पर इस यंत्र की मदद से लोगों पर नजर रखी जायेगी.

जिससे किसी घाट पर विसजर्न के दौरान डूब रहे लोगों को बचाया जा सके. त्योहारों के बाद महानगर में राजनैतिक पार्टियों की रैलियों व सभा की जानकारी के लिए इस यंत्र का इस्तेमाल होगा. इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त ने सिटी वाच नामक मोबाइल बाइक पेट्रोलिंग यूनिट का उद्घाटन भी किया. इस दिन 84 बाइक सवारों को महानगर की सुरक्षा के लिए रवाना किया गया. आयुक्त ने बताया कि यह टीम पूजा के समय महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी.

Next Article

Exit mobile version