कोलकाता में देसी बम फटा, एक बच्चा घायल
कोलकाता : टाला पार्क के झीलमिल पार्क में एक पाइप में बम फटने से एक चार वर्षीय शिशु बुरी तरह से जख्मी हुआ है. शिशु को गंभीर हालत में स्थानीय आरजीकर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस के अनुसार सुबह करीब 10 बजे पार्क में रखे एक पाइप में खेलते हुए बच्चा अंदर घुस […]
कोलकाता : टाला पार्क के झीलमिल पार्क में एक पाइप में बम फटने से एक चार वर्षीय शिशु बुरी तरह से जख्मी हुआ है. शिशु को गंभीर हालत में स्थानीय आरजीकर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस के अनुसार सुबह करीब 10 बजे पार्क में रखे एक पाइप में खेलते हुए बच्चा अंदर घुस गया. अचानक ही जोर से फटने की आवाज हुई. इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
बम फटने की घटना से इलाके में आतंक फैल गया है. घटना स्थल पर लालबाजार बम स्क्वायड की टीम पहुंची है तथा स्निफर डॉग की मदद भी ली जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि यह एक लो इंटेंसिटी ब्लास्ट था. स्थानीय अपराधी ने पाइप में बम रखा था.
घटना स्थल पर होमिसाइड शाखा के अधिकारी भी पहुंच कर जांच कर रहे हैं. वहीं पास से एक और बम मिलने की भी खबर है.गौरतलब है कि गुरदासपुर में हुए ताजा आतंकी हमलों के मद्देनजर बंगाल, बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों में अलर्ट घोषित किया गया है. मौके पर पुलिस पहुंच गयी है. विस्फोट की जांच की जा रही है.
1 child injured in a crude bomb explosion in Tala Tank area of Kolkata (WB), another crude bomb recovered from the spot.
— ANI (@ANI) August 3, 2015