12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता के विधायक की दादागीरी, अस्पताल पहुंचकर नर्सों को लताड़ा

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक असित सेन की दादागीरी आज चर्चा में है. मामला कुछ यूं है कि वे औचक निरीक्षण के लिए हुगली के अस्पताल में पहुंचे और नर्सों को बुरी तरह से डांटने लगे. उन्होंने नर्सों को धमकी की दी कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से करें, अन्यथा परिणाम […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक असित सेन की दादागीरी आज चर्चा में है. मामला कुछ यूं है कि वे औचक निरीक्षण के लिए हुगली के अस्पताल में पहुंचे और नर्सों को बुरी तरह से डांटने लगे.

उन्होंने नर्सों को धमकी की दी कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से करें, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. उन्होंने नर्सों को यह धमकी भी दी कि वे तृणमूल कांग्रेस का एक कैडर उनपर नजर रखने के लिए यहां तैनात कर देंगे.

गौरतलब हैकि असित मजूमदार का स्वास्थ्य विभाग से कोई संबंध नहीं है. बावजूद इसके वे अस्पताल पहुंचे और अपनी दादागीरी का सबूत दिया. उन्होंने अपनी बातचीत में कई असंसदीय भाषा का भी प्रयोग किया. अपने इस कृत्य से असित मजूमदार परेशानी में आ सकते हैं, क्यों वे कैमरों में कैद हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें