कोलकाता: नदिया जिले में कृष्णानगर नगरपालिका के आगामी चुनाव से पूर्व 24 सदस्यीय निकाय बोर्ड के सभी कांग्रेसी व वाम मोरचा सदस्य मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये, जिसके बाद कांग्रेस की अगुवाईवाला बोर्ड पूरी तरह तृणमूल कांग्रेस के बोर्ड में बदल गया.
तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव मुकुल राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कृष्णानगर नगर पालिका के अध्यक्ष असीम साहा और वाम मोरचा के दो सदस्यों (समाजवादी पार्टी) सहित 14 कांग्रेसी सदस्यों के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद 24 सदस्यीय बोर्ड पूरी तरह तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में चला गया है. इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व के तहत पार्टी को मिली सफलता का प्रभाव बताते हुए श्री राय ने कहा कि कई अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, कृष्णनगर व बहरमपुर नगर निकायों व हावड़ा नगर निगम में 22 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं.
इस नगरपालिका में कुल 24 सीटें हैं. इसमें 14 कांग्रेस की, आठ तृणमूल व वाम मोरचा की ओर से समाजवादी पार्टी की दो सीटें हैं. श्री राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पार्षद असित साहा व उनकी पत्नी भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं.
श्री राय का कहना था कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राय सरकार के विकासमूलक कार्यो की बदौलत दूसरे राजनीतिक दलों के बड़ी तादाद में नेता तृणमूल में शामिल हो रहे हैं. इसमें भाजपा, माकपा व अन्य पार्टियों के नेता भी शामिल हैं. असित साहा नदिया जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी हैं. उनके पार्टी में शामिल होने से न केवल कृष्णनगर बल्कि नदिया में तृणमूल और शक्तिशाली हुई है. उन सभी का पार्टी स्वागत करती है.