केंद्रीय विद्यालय में तीन दिवसीय 53वां संभागीय स्पोर्ट्स मीट का आगाज

केंद्रीय विद्यालयों की 14 टीमें ले रहीं हिस्सा

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 12:43 AM

आसनसोल. दोमोहानी रेलवे कॉलोनी स्थित केंद्रीय विद्यालय, आसनसोल में शुक्रवार को प्राचार्य प्रभारी अमित कुमार दास के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय 53वां संभागीय स्पोर्ट्स मीट कबड्डी अंडर-14 बालक वर्ग 2024-25 का आगाज किया गया. यह कबड्डी टूर्नामेंट 26 से 28 जुलाई तक जारी रहेगा. उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रेलवे आसनसोल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष भारद्वाज शामिल रहे. इस टूर्नामेंट में संभाग के मेजबान विद्यालय केवि आसनसोल के साथ आद्रा, अंडाल, एएसएफ बैरकपुर, बीनागुड़ी, बीरभूम, बर्दवान, चित्तरंजन, सीआरपीएफ दुर्गापुर, फोर्ट वीलियम, कलाईकुंडा, खड़गपुर, पानागढ़ तथा सुकना सहित कुल 14 केंद्रीय विद्यालयों की बालक वर्ग की टीमें हिस्सा ले रही हैं. श्री भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. खेल-कूद से मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होता है. इसके बाद मेजबान विद्यालय के कबड्डी टीम के उपकप्तान अंकित चौहान द्वारा सभी प्रतिभागियों को खेल-कूद प्रतिज्ञा (शपथ) दिलायी गयी. विद्यालय के खेल शिक्षक अनुज कुमार और उनके सहयोगियों, योग शिक्षक अभिजीत नंदी, खेल कोच शुभाशीष पांडा के निर्देशन में कबड्डी मैच का आयोजन हुआ. केवि अंडाल बनाम केवि पानागढ़ में केवि पानागढ़ की टीम विजयी रही. केवि आसनसोल बनाम केवि चित्तरंजन के बीच मैच ड्राॅ रहा. इसके अलावा केवि सीआरपीएफ दुर्गापुर ने केवि सुकना को हरा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version