तांत्रिक ने किया दुष्कर्म!

कोलकाता: एक शादीशुदा 17 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में पर्णश्री थाने की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक तांत्रिक व एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार तांत्रिक का नाम दीप चक्रवर्ती (39) उर्फ नागा दीप पुजारी बाबा है. जबकि इस जघन्य घटना में तांत्रिक का साथ देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 8:39 AM

कोलकाता: एक शादीशुदा 17 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में पर्णश्री थाने की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक तांत्रिक व एक महिला भी शामिल है.

गिरफ्तार तांत्रिक का नाम दीप चक्रवर्ती (39) उर्फ नागा दीप पुजारी बाबा है. जबकि इस जघन्य घटना में तांत्रिक का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार अन्य तीन लोगों के नाम शांतनु नाथ (43), आशीष दे (43) व मौसमी दास (32) बताये गये हैं. सभी को ठाकुरपुकुर इलाके के बेदियाडांगा व अभय तीर्थ अलंकार रोड से गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो वर्ष पहले उसकी शादी ठाकुरपुकुर के बॉम्बे बागान स्थित एक घर में हुई थी. विवाह के कुछ दिनों के बाद से उसके पति उस पर काफी अत्याचार करते थे. जिसके कारण वह काफी तनाव में रहती थी. पर्णश्री इलाके के बेदियाडांगा स्थित उसके मायके के पास एक घर में वह तांत्रिक रहता था.

अपने इस समस्या से छुटकारा व पति को अपने वश में करने के इरादे से वह गत 29 अगस्त को उस बाबा के शरण में गयी थी. पीड़िता का आरोप है कि नागादीप पुजारी बाबा ने शुरुआत में उसके शरीर की शारीरिक परीक्षा करने के नाम पर एकांत घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे एक ताबिज देने की बात कही. तांत्रिक ने कहा कि इस ताबिज को पति को पहनाते ही उसका पति उसके कब्जे में रहेगा. लेकिन एक शुद्ध घर के कमरे में उसे शुद्ध होना होगा. इसके बाद उस तांत्रिक ने अभय तीर्थ लंकार रोड स्थित एक घर के कमरे में उसे बुलाया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वहां पहुंचने पर उस घर में पहले से चार लोग थे. जिसकी मौजूदगी में उस तांत्रिक ने उसे शुद्ध करने के बहाने उसके साथ फिर एक बार दुष्कर्म किया. इस दौरान उसके साथियों ने उसकी अश्लील तसवीर को कैमरे में कैद किया.

तब से लेकर कई बार उसे ब्लैकमेल कर सभी ने एक के बाद एक उसके साथ गैंगरेप किया. इस पूरे मामले में मौसमी दास नामक एक महिला भी शामिल थी. इस गिरोह के पास गैंगरेप की शिकार होने के बाद अंत में उसने सारी घटना अपने पति को बतायी. जिसके बाद मंगलवार रात को पर्णश्री थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. इस मामले में डीसी (बेहला विभाग) सुब्रत मित्र ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद उसकी मेडिकल जांच करायी गयी है. दूसरी तरफ इस मामले में एक महिला व तांत्रिक समेत अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो और लोगों के इस घटना में शामिल होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. उनकी तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version