बड़ाबाजार के एमजी रोड स्थित गेस्ट हाउस में छापेमारी, शीर्ष माओवादी गिरफ्तार

कोलकाता: कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मदद से गया पुलिस की टीम ने कोलकाता से एक कुख्यात माओवादी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नेपाली यादव है. वह बिहार, झारखंड और ओड़िशा के माओवादियों का जोनल कमांडर के तौर पर तैनात था. अधिकारियों का कहना है कि गया के अलावा पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 8:42 AM

कोलकाता: कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मदद से गया पुलिस की टीम ने कोलकाता से एक कुख्यात माओवादी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नेपाली यादव है. वह बिहार, झारखंड और ओड़िशा के माओवादियों का जोनल कमांडर के तौर पर तैनात था. अधिकारियों का कहना है कि गया के अलावा पूरे बिहार के विभिन्न जिलों में नेपाली के नाम पर अपहरण, फिरौती और रंगदारी के 12 से अधिक मामले दर्ज हैं.

माओवादियों को देता था ट्रेनिंग
नेपाली के बारे में अधिकारियों ने बताया कि जोनल कमांडर के पद पर कार्यरत होने के बाद से वह विभिन्न शहरों से युवाओं को माओवादी गतिविधियों के साथ जोड़ने के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी देता था. माओवादियों के लिए फंड जुटाने के लिए वह अपहरण, फिरौती व रंगदारी भी करता था. उसे बिहार ले जाकर उससे विस्तृत पूछताछ की जायेगी.

एसटीएफ को नहीं थी भनक
गया पुलिस की इस सफलता से कोलकाता पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस के कुछ कर्मियों का ही कहना है कि मध्य कोलकाता में यह कुख्यात अपराधी गत एक सप्ताह से छिपा था, लेकिन एसटीएफ के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. गया पुलिस को सूचना नहीं मिलती, तो यासिन भटकल की तरह नेपाली यादव भी यहां से अपने काम को अंजाम देकर फरार हो जाता.

कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुप्त जानकारी के आधार पर गया पुलिस की टीम नेपाली की तलाश में गत रविवार को कोलकाता आयी थी. काफी छानबीन के बाद उन्हें बड़ाबाजार के महात्मा गांधी रोड स्थित एक गेस्टहाउस में नेपाली के मौजूद होने की जानकारी मिली. इसके बाद एसटीएफ की मदद से मंगलवार रात उसे दबोच लिया गया. गत छह महीने से वह पुलिस के साथ आंखमिचौली का खेल-खेल रहा था. गत सप्ताह किसी काम के सिलसिले में नेपाली के कोलकाता आने की सूचना उन्हें मिली थी. इसके बाद रणनीति के तहत उसे दबोचा गया. बुधवार को बैंकशॉल कोर्ट में पेश कर उसे बिहार ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version