55 कंपनी केंद्रीय बल होंगे तैनात
विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग गंभीर
विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग गंभीर
कोलकाता. 10 जुलाई को राज्य में चार लोकसभा सीटों पर उपचुनाव है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की 55 कंपनी तैनात करने का निर्णय लिया है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) कार्यालय की ओर से इसकी सूचना संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को दे दी गयी है.
बता दें 10 जुलाई को उत्तर दिनाजपुर के रायगंज, नदिया के राणाघाट दक्षिण, उत्तर 24 परगना के बागदा और कोलकाता उत्तर के मानिकतला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. लोकसभा चुनाव की तरह ही उपचुनाव में भी सुरक्षा के पुख्ता इंजाम रखे गये हैं. सीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन कुल 12 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल के साथ राज्य के 568 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. इसी तरह राणाघाट में 15 कंपनी सेंट्रल पुलिस फोर्स और राज्य पुलिस के 804 कर्मी व बागदा में 16 केंद्रीय बल और राज्य पुलिस के 850 कर्मी तैनात रहेंगे.
इसी तरह, मानिकतला में 12 कंपनी केंद्रीय बल और कोलकाता पुलिस के 893 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. मतदान के दौरान क्यूआरटी को भी तैनात रखा जायेगा.
पोलिंग स्टेशन व मतदाताओं की संख्या : रायगंज विधानसभा क्षेत्र में 212 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. इसी तरह राणाघाट दक्षिण में 307, बागदा में 301 और मानिकतला के 277 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. वहीं, इस उपचुनाव में कुल नौ लाख 94 हजार 616 मतदाताओं के नाम पंजीकृत हैं. रायगंज में 2,06,900 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं. इसी तरह राणाघाट दक्षिण में 2,91,781, बागदा में 2,85,442 और मानिकतला में मतदाताओं की कुल संख्या 2,10,493 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है