थाने में ही उलझ पड़े पुलिसवाले
कोलकाता: बहन को परेशान करने को लेकर एक वकील के परिवारवालों खिलाफ थाने में शिकायत करने के दौरान एक पुलिस वाला अपने ही अन्य साथियों से उलझ पड़ा. घटना बेनियापुकुर थाने में शुक्रवार शाम घटी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस दौरान थाने के अंदर कुछ पुलिस कर्मियों की आपस में कहासुनी शुरू हुई, जो आगे […]
कोलकाता: बहन को परेशान करने को लेकर एक वकील के परिवारवालों खिलाफ थाने में शिकायत करने के दौरान एक पुलिस वाला अपने ही अन्य साथियों से उलझ पड़ा. घटना बेनियापुकुर थाने में शुक्रवार शाम घटी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस दौरान थाने के अंदर कुछ पुलिस कर्मियों की आपस में कहासुनी शुरू हुई, जो आगे बढ़ कर हाथापाई तक चली गयी. घटना विभाग के डीसी तक जा पहुंची.
जिसके बाद इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी को आगे आना पड़ा. तकरीबन एक घंटे के बाद हालात पर काबू पा लिया गया. हालांकि पूरे मामले में थाने में किसी भी पुलिस कर्मी की तरफ से इसकी शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
क्या था मामला
अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता पुलिस के सिक्योरिटी कंट्रोल ऑफिस (एससीओ) में काम करनेवाले एक सब इंस्पेक्टर (एसआई) की बहन बेनियापुकुर इलाके के नसिरुद्दीन शाह रोड के एक फ्लैट में रहती है. उसके पास वाले फ्लैट में एक वकील अपने परिवार के साथ रहता है. पीड़ित एसआइ की बहन का आरोप है कि उनके फ्लैट का डोरबेल अक्सर कोई बजा कर परेशान करता रहता है.
शक है कि उनके पड़ोसी वकील के ही परिवार का कोई सदस्य उन्हें परेशान करता है. इसकी शिकायत उन्होंने अपने सब इंस्पेक्टर भाई से की थी. जिसे सुलझाने के लिए वह पुलिस कर्मी बेनियापुकुर थाने में शुक्रवार दोपहर को पहुंचा था. जिस दौरान उस थाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से साथ मामले की जांच को लेकर उस सब इंस्पेक्टर की बहस हो गयी. जो हाथापाई तक पहुंच गयी. मामले में डीसी (इएसडी) ध्रुवज्योति दे ने बताया कि मामले को आपस में ही सुलझा लिया गया है.