कोलाघाट में सांपों का मेला
हल्दिया: सांप का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस डर को दूर करने व सांप से संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए 150 वर्षो से कोलाघाट के सूलनी गांव में मनसा पूजा पर सूलनी सांप मेले का आयोजन होता है. इस वर्ष सांप का यह मेला शुक्रवार से शुरू हुआ. शनिवार को इसका […]
हल्दिया: सांप का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस डर को दूर करने व सांप से संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए 150 वर्षो से कोलाघाट के सूलनी गांव में मनसा पूजा पर सूलनी सांप मेले का आयोजन होता है.
इस वर्ष सांप का यह मेला शुक्रवार से शुरू हुआ. शनिवार को इसका समापन होने पर भी मूल मेला सोमवार तक चलेगा. मेले में विभिन्न जिलों से लगभग 50-60 प्रजातियों के सांपों को लेकर सपेरे हाजिर हुए.
मेला देखने के लिए दूसरे जिलों से भी आम लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई. मेले के आयोजक स्वरूप पात्र ने बताया कि सांप देखने पर आम लोग उसे मारने दौड़ते हैं, लेकिन सांप भी हमारे पर्यावरण का एक हिस्सा है. इसलिए पर्यावरण की रक्षा के लिए सांप के संबंध में जागरूकता फैलाना जरूरी है. छोटे बच्चे उसे देख कर आतंकित न हो जायें, इसके लिए उन्हें भी जागरूक करने की जरूरत है. सभी नियमों का पालन कर के ही मेले का आयोजन किया जाता है.