दीवार से दबकर शिशु की मौत, तीन घायल
पानागढ़ : वीरभूम जिले के मुरारई में मिट्टी की दीवार गिरने से चार माह के शिशु की दबकर मौत हो गयी जबकि तीन और बच्चे घायल हो गये. सभी को स्थानीय अस्पतालों में भरती किया गया है. ग्रामीण विशु मंडल ने बताया कि दीवार के पास ही सुबह चार माह के शिशु को लेकर तीनों […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के मुरारई में मिट्टी की दीवार गिरने से चार माह के शिशु की दबकर मौत हो गयी जबकि तीन और बच्चे घायल हो गये. सभी को स्थानीय अस्पतालों में भरती किया गया है.
ग्रामीण विशु मंडल ने बताया कि दीवार के पास ही सुबह चार माह के शिशु को लेकर तीनों बच्चे खेल रहे थे. अचानक दीवार गिर गई जिसमें दब जाने से मिठ की मौत हो गयी व तीनों घायल हो गये. तीनों की अवस्था गंभीर बताई जा रही है. घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है.