इंजीनियर बनने के लिए जुटे कड़ी पढ़ाई में, रजिस्ट्रेशन अगले माह से
आसनसोल: इंजीनियर बनने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए जम कर पढ़ाई करने का वक्त आ गया है. देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजो में एडमिशन के लिए होने वाली इंट्रेस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रि या जल्द शुरू होने वाली है. ज्वाइंट इंट्रेस एग्जाम (जेइइ-2014) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नवंबर के पहले सप्ताह […]
आसनसोल: इंजीनियर बनने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए जम कर पढ़ाई करने का वक्त आ गया है. देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजो में एडमिशन के लिए होने वाली इंट्रेस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रि या जल्द शुरू होने वाली है.
ज्वाइंट इंट्रेस एग्जाम (जेइइ-2014) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक चलेगा. एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगा. इसके जरिये देश के 30 एनआइटी, ट्रिपल आइटी और गवर्नमेंट फंडेड इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन होगा. इसका रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में आयेगा.
देश के 16 आइआइटी और आइएसएम धनबाद में एडमिशन के लिए जेइइ एडवांस-2014 का आयोजन होगा. हालांकि इस बार आइआइटी में नये सत्र में सीटें बढ़ने की भी संभावना है. जेइइ मेन में से सेलेक्टेड टॉप डेढ़ लाख स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस में शामिल होंगे. जेइइ एडवांस की परीक्षा 25 मई को आयोजित की जायेगी. इस बार इसका आयोजन आइआइटी खड़गपुर कर रहा है. इसका रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में जारी होगा.
रजिस्ट्रेशन फी में छूट
जेइइ मेन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में होगा. ऑनलाइन एग्जाम के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन फी में छूट दी गयी है. ऑफलाइन एग्जाम के लिए जेनरल और ओबीसी कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन फी 800 रु पये और एससी-एसटी के लिए 400 रु पये है. वहीं ऑनलाइन एग्जाम का रजिस्ट्रेशन फी जनरल व ओबीसी के लिए 500 रु पये और एससी-एसटी व गल्र्स के लिए 250 रु पये है. बोर्ड ने कहा है कि ऑनलाइन एग्जाम की फी कम करने के पीछे उद्देश्य है कि स्टूडेंट्स की रु चि ऑनलाइन एग्जाम देने में बढ़े. ज्यादातर स्टूडेंट्स ऑनलाइन परीक्षा देने से कतराते हैं.