दार्जिलिंग में पुलिस अधिकारी की हत्या

दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक में कुछ असामाजिक तत्वों ने सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) अमहेद गुरंग पर जानलेवा हमला किया जिससे आज उनकी मौत हो गई. मिरिक पुलिस के एएसआई गुरंग को नशे में धुत गुंडों ने उस वक्त लोहे की छडों, बांस के बल्लों, लाठियों और नेपाली हथियार खुकरी से पीटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 5:18 PM

दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक में कुछ असामाजिक तत्वों ने सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) अमहेद गुरंग पर जानलेवा हमला किया जिससे आज उनकी मौत हो गई. मिरिक पुलिस के एएसआई गुरंग को नशे में धुत गुंडों ने उस वक्त लोहे की छडों, बांस के बल्लों, लाठियों और नेपाली हथियार खुकरी से पीटा जब वह गुरुवार को मिरिक बाजार में ड्यूटी पर तैनात थे.

स्थानीय लोगों ने गुरंग को हमलावरों से कहते सुना था, ‘मैं एक पुलिसकर्मी हूं.’ लेकिन हमलावरों ने उनकी बात अनसुनी कर दी. दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अमित जवालगी ने कहा कि इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुताबिक, घटना में शामिल तीन और लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

एएसआई गुरंग की पिटाई के बाद गुंडों ने उन्हें सडक किनारे छोड दिया. स्थानीय लोग उन्हें लेकर मिरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए. इसके बाद उन्हें कर्सियांग सब-डिवीजनल अस्पताल ले जाया गया. फिर उन्हें इलाज के लिए सिलिगुडी अस्पताल भेजा गया. सिलिगुडी के एक नर्सिंग होम में आज गुरंग की मौत हो गई.

गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों को आज कर्सियांग सब-डिवीजनल अदालत में पेश किया गया. अदालत ने चार को न्यायिक हिरासत में जबकि तीन को पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version