14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोमेट्रिक कार्ड की तरह होगा राशन कार्ड

कोलकाता: राज्य में राशन वितरण प्रणाली को बेहतर करने के लिए तृणमूल सरकार ने नयी पहल शुरू करने का फैसला किया है. राज्य सरकार की ओर से बॉयोमेट्रिक कार्ड के रूप में राशन कार्ड बनाया जायेगा, जिसका एटीएम कार्ड के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा. इस कार्ड के माध्यम से राज्य के किसी भी […]

कोलकाता: राज्य में राशन वितरण प्रणाली को बेहतर करने के लिए तृणमूल सरकार ने नयी पहल शुरू करने का फैसला किया है. राज्य सरकार की ओर से बॉयोमेट्रिक कार्ड के रूप में राशन कार्ड बनाया जायेगा, जिसका एटीएम कार्ड के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा. इस कार्ड के माध्यम से राज्य के किसी भी राशन दुकान से राशन प्राप्त किया जा सकेगा. यह जानकारी गुरुवार को राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक ने नवान्न भवन में संवाददाताओं को दी.

उन्होंने बताया कि राज्य के लोगों को राशन दुकान के प्रति आकर्षित करने व राशन में चल रहे भष्ट्राचार को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. 29 अक्तूबर से बॉयोमेट्रिक राशन कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा और नवंबर महीने तक इस पर कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना पर करीब 112 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे, इसमें से 25.33 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी.

पहले चरण में राज्य के 11 जिलों में बॉयोमेट्रिक कार्ड के राशन कार्ड सेवा की शुरूआत की जायेगी और उसके बाद राज्य के अन्य जिलों में भी इसे लागू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में बर्दवान, पुरूलिया, वीरभूम, नदिया, उत्तर 24 परगना, कूचबिहार सहित अन्य जिलों में यह सेवा शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें