कोलकाता: हुगली जिले के रिसड़ा मेंप्रिया बिस्कुट के दिल्ली रोड स्थित फैक्टरी के निर्माण कार्य के दौरान रंगदारों ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. पिछले छह माह से निर्माणधीन फैक्टरी परिसर में बमबाजी की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
प्रिया बिस्कुट के सीएमडी गणोश प्रसाद अग्रवाल को फोन पर धमकी भी दी गयी है. डानकुनी व रिसड़ा थानों में श्री अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि रिसड़ा के दिल्ली रोड के पास 45 करोड़ रुपये की लागत से बिस्कुट फैक्टरी का निर्माण कार्य चल रहा है.
लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही धमकी मिलने लगी. इससे वह काफी डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि डानकुनी व श्रीरामपुर में पहले से उनकी बिस्कुट की फैक्टरियां हैं. विगत 40 वर्षो से वह इस व्यवसाय में हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस से शिकायत की गयी है. इस मामले में वह जल्द ही उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी से भी मिलनेवाले हैं.
घटना के पीछे शरारती तत्व
कुछ शरारती तत्व कुछ समय से बराबर हमारे वरिष्ठ प्रबंधकों को बम से हमला करने की धमकी दे रहे हैं. यह धमकी इसलिए है कि हमने उन्हें दो करोड़ रुपये देने से मना कर दिया. वे हमसे यह पैसा विस्तार कार्य पूरा करने की छूट के एवज में मांग रहे थे. बदमाशों ने कंपनी की डानकुनी वैफर इकाई परिसर में भी बम फेंके. अगर हालात ठीक नहीं रहे तो मजबूरन अपना व्यवसाय कहीं और शिफ्ट करना पड़ेगा.
गणोश प्रसाद अग्रवाल, सीएमडी, प्रिया बिस्कुट्स
होगी कार्रवाई : पार्थ
उद्योगमंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है. पुलिस कार्रवाई करेगी. राज्य सरकार उद्योगपतियों को हर संभव मदद देगी.
मामले की जांच : अधीक्षक
हुगली के पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने बताया कि प्रिया बिस्कुट के प्रबंधन की ओर से डानकुनी थाने में 23 अक्तूबर को शिकायत दर्ज की गयी थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.