कोलकाता: दीपावली यानी खुशियों का त्योहार. इस त्योहार में खुद की खुशी के कारण किसी को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए कोलकाता पुलिस अब स्कूलों में जाकर सीधे बच्चों को जागरुक करने के लिए क्लास लेगी. कोलकाता पुलिस के क्राइम कांफ्रेंस में कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि महानगर में सबसे ज्यादा तेज आवाज वाले पटाखे युवा वर्ग फोड़ते है.
लिहाजा अगर दीपावली के पहले स्कूलों में जाकर क्लास लेकर अगर उन्हें जागरुक किया जाये तो इसका फल अच्छा निकलेगा. क्लास में बच्चों को तेज आवाज वाले पटाखे फोड़ने से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी जायेगी. साथ ही साथ इससे दूसरों को होने वाले परेशानियों के बारे में भी बताया जायेगा. आयुक्त ने कहा कि मौजूदा समय में कई स्कूल बंद है. लेकिन अधिकतर अंगरेजी माध्यम के स्कूल खुले है, इसके अलावा अधिक से अधिक कॉलेज में जाकर युवा वर्ग को अगर जागरुक किया जाये तो निश्चित ही इसका नतीजा अच्छा होगा. लिहाजा बुधवार से ही महानगर से सभी महानगर के थाना प्रभारी अपने इलाके में पड़ने वाले स्कूलों में प्रबंधन के साथ मिलकर एक जागरुकता का क्लास लेंगे.
इसके बाद इस रिपोर्ट विभाग के डीसी को सौपेंगे. इसके अलावा इलाके में बिक रहे तेज आवाज वाले पटाखे को जब्त करने के लिए अभियान में तेजी लाने का भी उन्होंने निर्देश दिया.