25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहनवाज का नीतीश पर वार

कोलकाता: भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर कड़ी नाराजगी जतायी है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से ईष्र्या करते हैं. वह (नीतीश) मोदी से निजी द्वेष रखते हैं. […]

कोलकाता: भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर कड़ी नाराजगी जतायी है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से ईष्र्या करते हैं. वह (नीतीश) मोदी से निजी द्वेष रखते हैं. हुसैन ने कहा कि निजी तौर पर किसी के प्रति विरोधी नजरिया हो सकता है, लेकिन प्रशासन की जिम्मेदारी सुरक्षा प्रदान करना है. नीतीश इसमें नाकाम रहे. भाजपा प्रवक्ता का कहना था कि पटना रैली की घोषणा काफी पहले कर दी गयी थी. बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी. मेटल डिटेक्टर तक नहीं थे. पुलिस का इंतजाम था ही नहीं. देश आज इस सबका जवाब मांग रहा है.

नीतीश को यह बताना होगा कि कितने पुलिस अधिकारियों को हुंकार रैली के दौरान तैनात किया गया था. हुसैन ने कहा कि पटना सीरियल ब्लास्ट में मारे गये लोगों को भाजपा शहीद करार देती है. इतने लोग ब्लास्ट में शहीद हो गये और मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुस्कान है.

वह हंस रहे हैं. अपनी अधिकार रैली के लिए नीतीश कुमार ने सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किया था. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए आयोजित सभा में पार्टी का झंडा क्यों लगाया गया. इन सभी का जवाब उन्हें देना होगा. आज वह श्री मोदी के भाषण की आलोचना कर हैं, लेकिन जो मुख्य सवाल उठाये गये थे, उनका जवाब नहीं दे रहे हैं.

शाहनवाज ने ब्लास्ट के लिए किसी राजनीतिक दल को जिम्मेदार तो नहीं ठहराया, लेकिन यह जरूर कहा कि यह जदयू की गलत नीतियों के कारण हुआ. नीतीश ने पहले यह कह दिया कि उन्हें कोई खुफिया जानकारी नहीं दी गयी थी, लेकिन गृह मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार सरकार को इस संबंध में बताया गया था. तो क्या नीतीश कुमार जनता से माफी मांगेंगे. एक सवाल के उत्तर में हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की लालसा में नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़ा. लेकिन इसके बाद कोई दल उनके पास नहीं गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें