कोलकाता: नेताओं द्वारा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का मानो चलन बन गया है. इस बारसीपीएम नेता ने महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी की है. सीपीएम विधायक अब्दुल रज्जाक मुल्ला ने कहा कि महिलाएं जीन्स पहनकर पुरुषों को लुभाने की कोशिश न करें.
मुल्ला ने पत्रकारों से बाचतीत के क्रम में कहा, ‘मेरी नजर में टैगोर के वक्त में टैगोर परिवार की महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला परिधान बंगाली महिलाओं का मुख्य लिबास होता था. आज के वक्त में सलवार-कमीज महिलाओं के लिए सबसे अच्छा परिधान है. वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि महिलाएं जीन्स पहनकर पुरुषों को न लुभाएं. उनके इस बयान की चारों ओर आलोचना हो रही है.