कोलकाता. भारतीय रेलवे द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर दावा किया गया है कि भारतीय रेलवे में रेल दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आयी है. पिछले एक दशक में ट्रेन दुर्घटनाओं में 60 प्रतिशत कमी आयी है. राज्य में गत सोमवार को कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे का यह आंकड़ा आया है, जिसमें कहा गया है कि भारतीय रेलवे ने दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की है. रेलवे ने दावा किया कि वर्ष 2014-24 के दौरान सुरक्षा से जुड़ीं परियोजनाओं में 1,78,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया, जबकि वर्ष 2004-14 के दौरान 70,273 करोड़ रुपये ही निवेश किया गया था. यानी वर्ष 2014-24 के दौरान यात्री सुरक्षा और संरक्षा में 2.5 गुना ज्यादा निवेश किया गया. रेलगाड़ियों के परिचालन की सुरक्षा भारतीय रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है. 2014 से 2024 तक के 10 वर्षों में भारतीय रेलवे ने सुरक्षा में महत्वपूर्ण निवेश किया है.
इस दौरान रेलवे के आधुनिकीकरण करने के लिए कई संरचनात्मक और प्रणालीगत सुधार किये गये. इससे काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. दुर्घटनाओं में कमी आयी है. रेलवे द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार वर्ष 2004-2014 के दौरान औसतन प्रति वर्ष 171 और 2014-2024 के दौरान प्रति वर्ष 68 दुर्घटनाएं हुईं. 2014-2024 के दौरान हुईं दुर्घटनाएं वर्ष 2004-2014 की तुलना में हुए 171 प्रतिवर्ष से 60 प्रतिशत कम हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है