पैतृक संपत्ति के विवाद में गयी भाई की जान
हावड़ा: पैतृक जायदाद के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच उभरे विवाद में एक भाई की जान चली गयी. उक्त घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत ज्वालपाड़ा इलाके की है. विवाद की भेंट चढ़ा मृत भाई का नाम कोची हाजरा (30) है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हत्या का आरोपी मृतक का […]
हावड़ा: पैतृक जायदाद के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच उभरे विवाद में एक भाई की जान चली गयी. उक्त घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत ज्वालपाड़ा इलाके की है.
विवाद की भेंट चढ़ा मृत भाई का नाम कोची हाजरा (30) है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हत्या का आरोपी मृतक का बड़ा भाई गेंडा हाजरा (33) फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, रविवार को दोनों भाई शराब के नशे में थे. इस दौरान दोनों के बीच जायदाद को लेकर विवाद हो गया. इस बीच बड़े भाई गेंडा हाजरा ने एक भारी-भरकम वस्तु से कोची हाजरा के सिर पर वार कर दिया. कोची लहूलुहान होकर अचेत पड़ गया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे घायलावस्था में उलबेड़िया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गयी. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत है.