इस बार देर से आयेगी सरदी!
कोलकाता: महानगर का न्यूनतम तापमान भले ही बुधवार को 20 डिग्री के करीब पहुंच गया और वह सामान्य तापमान से एक डिग्री कम है, लेकिन मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सर्दी में इस बार विलंब हो सकती है. इसका कारण हेलेन नामक चक्रवात है. हेलेन की चपेट में राज्य भी आ सकता है. लिहाजा सर्दी में […]
कोलकाता: महानगर का न्यूनतम तापमान भले ही बुधवार को 20 डिग्री के करीब पहुंच गया और वह सामान्य तापमान से एक डिग्री कम है, लेकिन मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सर्दी में इस बार विलंब हो सकती है. इसका कारण हेलेन नामक चक्रवात है. हेलेन की चपेट में राज्य भी आ सकता है. लिहाजा सर्दी में आने में देर हो सकती है. हेलेन के कारण निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है.
हालांकि मौसम विज्ञानियों का यह भी कहना है कि इतनी जल्दी इस संबंध में भविष्यवाणी करना सही नहीं होगी. प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि उत्तर-पश्चिम दिशा से निम्न दबाव का क्षेत्र बढ़ेगा. इससे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश या ओड़िशा प्रभावित हो सकता है. हालांकि इसके उत्तर दिशा की ओर बढ़ने से पश्चिम बंगाल पर असर पड़ सकता है.
शनिवार को यदि निम्न दबाव का यह क्षेत्र बनता है, तो पूर्व तट पर पहुंचने में और चार-पांच दिन लग जायेंगे. इसकी वजह से बादलों का डेरा जमेगा, जो उत्तरी हवाओं के मार्ग को रोक सकता है. रात के तापमान में इसकी वजह से वृद्धि हो सकती है.
अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक शक्तिशाली पश्चिमी झंझावात तैयार हुआ है. इसकी वजह से जम्मू कश्मीर के अलावा उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होगी. इसके चले जाने के बाद उत्तर भारत से राज्य की ओर उत्तरी हवा प्रवेश करेगी. बुधवार से तापमान सामान्य से कम होना शुरू होगा. हालांकि बादलों का डेरा होता है, तो यह प्रक्रिया बाधित हो जायेगी.