आलू की बढ़ती कीमत को नियंत्रित करने में असफल रहे मंत्री पर गाज
कोलकाता: आलू की बढ़ती कीमत को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के कृषि विपणन विभाग का दायित्व स्वयं ले लिया है और विभागीय मंत्री को कुछ दिनों तक इससे दूर रहने का निर्देश दिया है. पद से मंत्री को नहीं हटाया : सीएमबुधवार को नवान्न भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते […]
कोलकाता: आलू की बढ़ती कीमत को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के कृषि विपणन विभाग का दायित्व स्वयं ले लिया है और विभागीय मंत्री को कुछ दिनों तक इससे दूर रहने का निर्देश दिया है.
पद से मंत्री को नहीं हटाया : सीएम
बुधवार को नवान्न भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने विभागीय मंत्री अरूप राय को कह दिया है कि अब से कृषि विपणन विभाग के कार्यो की देखरेख वह स्वयं करेंगी. हालांकि अरूप राय को मंत्री पद से हटाया नहीं गया है, लेकिन उनके हाथ से फिलहाल अधिकार छीन लिये गये हैं. कुछ दिनों तक वह स्वयं इस विभाग के कार्यो को संभालेंगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही आलू की कीमत घट जायेगी और आलू आसानी से उपलब्ध भी होगा.
मुख्यमंत्री ने किया बाजारों का दौरा
बुधवार को नवान्न भवन पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने महानगर के थोक बाजार कोले मार्केट, सियालदह मार्केट सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और व्यवसायियों से बातचीत की. हालांकि कोले मार्केट में मुख्यमंत्री किसी थोक विक्रेता से बातचीत नहीं कर पायीं. मुख्यमंत्री के जाने के बाद पुलिस ने वहां से 31 पैकेट आलू जब्त कर लिये.
सीएम ने की बैठक
इसके बाद नवान्न भवन पहुंचते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संबंधित विभागों के आला अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ जमाखोर व्यवसायियों की वजह से आलू की कीमत बढ़ी है, इन व्यवसायियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सरकार आलू की कीमत को काबू में करेगी.