कोलकाता: देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक बार फिर 21 नवंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रहे हैं. 21 नवंबर को शाम चार बजे वह कोलकाता एयरपोर्ट उतरेंगे. वहां से सीधे साइंस सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित एकाउंटेंसी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
इसके बाद वह वहां से सीधे राजभवन पहुंचेंगे. वहां शाम 6.30 बजे से 7.15 तक एक पुस्तक लोकार्पण समारोह में हिस्सा लेंगे.वह एक पुस्तक का लोकार्पण भी करेंगे. गुरुवार की रात वह राजभवन में बितायेंगे.
शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे वह दुर्गापुर के लिए रवाना होंगे और वहां 10.45 बजे से 12 बजे तक एनएसएनएल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसके बाद दोपहर 12.45 बजे वह बर्दवान यूनिवर्सिटी के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वहां से दोपहर दो बजे वह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से 2.40 बजे विशेष विमान के जरिये दिल्ली वापस लौट जायेंगे.