भारत-बांग्लादेश पासपोर्ट 15 से बंद
कोलकाता: भारत-बांग्लादेश पासपोर्ट (आइबीपी) इस वर्ष 15 नवंबर से बंद हो जायेगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत आने वाले पासपोर्ट ग्रांटिंग अधिकारी (प्रशासन) ने यहां बयान जारी कर कहा, ‘28 जनवरी 2013 को भारत और बांग्लादेश के बीच संशोधितयात्राप्रबंधों (आरटीए) पर समझौते को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने निर्णय किया है कि 15 नवंबर 2013 […]
कोलकाता: भारत-बांग्लादेश पासपोर्ट (आइबीपी) इस वर्ष 15 नवंबर से बंद हो जायेगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत आने वाले पासपोर्ट ग्रांटिंग अधिकारी (प्रशासन) ने यहां बयान जारी कर कहा, ‘28 जनवरी 2013 को भारत और बांग्लादेश के बीच संशोधितयात्राप्रबंधों (आरटीए) पर समझौते को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने निर्णय किया है कि 15 नवंबर 2013 से आइबीपी को खत्म किया जाये.’
भारत और बांग्लादेश के बीचयात्रासुविधा के लिए अगस्त 1972 में विशेष यात्रा दस्तावेज के रूप में आइबीपी की शुरुआत की गयी थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल की सरकारों को आइबीपी जारी करने का अधिकार दे दिया.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच आरटीए लागू करने के लिए और आइबीपी को खत्म करने की खातिर केंद्र की तरफ से यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि पहले से जारी आइबीपी उनकी समय सीमा खत्म होने तक जारी रहेंगे. 30 नवंबर 2013 के बाद भारत-बांग्लादेश पासपोर्ट भी जारी नहीं किया जायेगा.