ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ‘हावड़ा ब्रिज’ का दौरा किया
कोलकाता : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कोलकाता की पहचान ‘हावड़ा ब्रिज’ का दौरा किया. कोलकाता में किसी जमाने में ब्रिटिश राज का तख्तोताज हुआ करता था. कैमरन ने 705 मीटर लंबे इस पुल की सैर की और पुल से हुगली नदी का नजारा देखा. ‘हावड़ा ब्रिज’ फरवरी 1943 में आम लोगों की आवाजाही […]
कोलकाता : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कोलकाता की पहचान ‘हावड़ा ब्रिज’ का दौरा किया. कोलकाता में किसी जमाने में ब्रिटिश राज का तख्तोताज हुआ करता था. कैमरन ने 705 मीटर लंबे इस पुल की सैर की और पुल से हुगली नदी का नजारा देखा. ‘हावड़ा ब्रिज’ फरवरी 1943 में आम लोगों की आवाजाही के लिए खोला गया था.
कई फिल्मों में नजर आ चुका ‘हावड़ा ब्रिज’ कोलकाता को हावड़ा से जोड़ता है.ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऐतिहासिक डलहौजी स्क्वेयर भी गए जहां राइटर्स बिल्डिंग सहित ब्रिटिश युग की कई इमारतें हैं. अब इस स्क्वेयर को बीबीडी बाग के नाम से जाना जाता है.कैमरन इंटरव्यू देने के लिए आकाशवाणी स्टेशन भी गए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता को लंदन जैसा शहर बना देने की हसरत जाहिर की है. वह हुगली नदी को लंदन की टेम्ज नदी की तरह विकसित करना चाहती हैं.कैमरन श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जाने के लिए दिल्ली से कोलकाता आए हैं.