बैंक से 6.5 लाख रुपये की लूट
मालदा : पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के एक राष्ट्रीयकृत बैंक से आज सशस्त्र बदमाशों ने 6.5 लाख रुपये लूट लिये.पुलिस ने बताया कि आज दोपहर में बंगाल-बिहार की सीमा पर रतुआ में स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बंदूक लिये हुये नौ सशस्त्र बदमाशों का एक गिरोह घुस आया और उपभोक्तओं एवं […]
मालदा : पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के एक राष्ट्रीयकृत बैंक से आज सशस्त्र बदमाशों ने 6.5 लाख रुपये लूट लिये.पुलिस ने बताया कि आज दोपहर में बंगाल-बिहार की सीमा पर रतुआ में स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बंदूक लिये हुये नौ सशस्त्र बदमाशों का एक गिरोह घुस आया और उपभोक्तओं एवं बैंक कर्मियों से मोबाइल फोन छीन लिए.
उन्होंने बैंक कर्मियों पर भी हमला किया और कैश काउंटर से 6.5 लाख रुपया भी लूट लिया. पुलिस ने बताया कि वे मोटरसाइकिलों पर बैठ कर भाग गये.स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया और जब वे बिहार में घुसने वाले थे तब उनमें से छह लोगों को पकड़ लिया. इन बदमाशों के पास से एक लाख रुपया बरामद किया गया जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. हालांकि, बाकी बदमाश शेष लूटी हुयी राशि के साथ भाग गए.