गैस डीलर के यहां बनेगा आधार कार्ड
कोलकाता: आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब शहर में आधार कार्ड एलपीजी डीलरों के दफ्तरों में ही तैयार किया जायेगा. गैस डीलरों के दफ्तरों में आधार कार्ड तैयार करने का काम 21 नवंबर से 10 जनवरी तक चलेगा. केंद्र सब्सिडी वाले एलपीजी गैस का भुगतान […]
कोलकाता: आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब शहर में आधार कार्ड एलपीजी डीलरों के दफ्तरों में ही तैयार किया जायेगा.
गैस डीलरों के दफ्तरों में आधार कार्ड तैयार करने का काम 21 नवंबर से 10 जनवरी तक चलेगा. केंद्र सब्सिडी वाले एलपीजी गैस का भुगतान आधार कार्ड के आधार पर ही करने का एलान कर चुका है, पर अभी तक अधिकतर कोलकाता वासियों के हाथों तक आधार कार्ड नहीं पहुंचा है. इस स्थिति पर विचार करने और कोई रास्ता निकालने के मुद्दे पर गुरुवार को निगम मुख्यालय में एक बैठक हुई. बैठक में निगम आयुक्त खलील अहमद, तीन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के नुमांइदे, एलपीजी डीलर एवं आधार कार्ड के अधिकारी शामिल हुए थे.
महानगर में एलपीजी डीलरों की संख्या 81 एवं ग्राहकों की संख्या 12 लाख है. बैठक में यह फैसला लिया गया कि इन 12 लाख ग्राहकों को आधार कार्ड देने का काम एलपीजी दफ्तरों में ही होगा और यह प्रक्रिया 21 नवंबर से 10 जनवरी तक चलेगी. इसके लिए डीलरों के दफ्तरों में स्थायी कैंप लगाये जायेंगे. इन कैंपों में केवल एलपीजी ग्राहकों को रजिस्टर्ड किया जायेगा. गौरतलब है कि कोलकाता नगर निगम आधार कार्ड तैयार करने की नोडल एजेंसी है.