बर्दवान: मेमारी थाना अंतर्गत गांगुर गांव में सात वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ उसके संगीत शिक्षक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पीड़िता के पिता ने मेमारी थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता की जांच मेमारी प्रखंड अस्पताल में की गयी. उसे बेहतर इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है. आरोपी संगीत शिक्षक गुरुचरण अधिकारी (48) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार पीड़िता अहमदपुर प्राथमिक विद्यालय की तृतीय कक्षा में पढ़ती है. मेमारी थाना के गंगुर के निवासी उसके पिता मछली व्यवसायी हैं. वहीं, आरोपी शिक्षक गंगुर गांव के नजदीक बढेया गांव का निवासी है. पेशे से वह इलाके में हरिनाम कीर्तन करता है तथा विवाहित है. पीड़िता आरोपी शिक्षक को ‘दादू’ (नाना) कहकर पुकारती थी. वह गुरुवार की शाम संगीत सीखने शिक्षक के पास गयी थी. संगीत समाप्त होने के बाद शिक्षक पीड़िता को घर छोड़ने के लिए साथ निकला. रास्ते में शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. घर में किसी से कुछ नहीं कहने की धमकी देकर उसने उसे घर छोड़ दिया. पीड़िता ने आपबीती मां-पिता को बतायी. इसके बाद पड़ोसियों की सहायता से परिजन पीड़िता को स्वास्थ्य केंद्र ले गये तथा थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित छात्रा के पिता ने दोषी संगीत शिक्षक को उचित सजा दिलाने की मांग की है. इधर, इस घटना से इलाके के ग्रामीणों में रोष है.