शीतकालीन सत्र में पेश होंगे पांच विधेयक

कोलकाता : विधानसभा में सोमवार से शीतकालीन सत्र हुआ. सोमवार को सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव के बाद सदन स्थगित कर दिया गया. इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से पांच विधेयक पेश किये जायेंगे. उनमें वेस्ट बंगाल करेक्शनल एमेंडमेंट बिल, योगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2013 5:11 AM

कोलकाता : विधानसभा में सोमवार से शीतकालीन सत्र हुआ. सोमवार को सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव के बाद सदन स्थगित कर दिया गया. इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से पांच विधेयक पेश किये जायेंगे.

उनमें वेस्ट बंगाल करेक्शनल एमेंडमेंट बिल, योगा नैचुरोपैथिक सिस्टम ऑफ मेडिसिन बिल, वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस एमेंडमेंट बिल, न्यूटाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉटिरी एमेंडमेंट बिल बांकुड़ा यूनिवर्सिटी बिल 2013 शामिल हैं.

उन्होंने बताया : विधानसभा के समापन पर आयोजित अमृत महोत्सव में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी शिरकत करेंगी. इस अवसर पर बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, जर्मनी आस्ट्रेलिया सहित 23 देशों के विधानसभा के 56 कर्मचारियों अधिकारियों को यहां आमंत्रित किया गया है. शीतकालीन सत्र छह दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान चार से छह दिसंबर तक विशेष अधिवेशन होगा.

Next Article

Exit mobile version