अनाज की किल्लत की अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई : सीएम
कोलकाता : राज्य में आलू व नमक की कमी नहीं है. राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्षी पार्टियां यह साजिश कर रही हैं. देश में कृत्रिम रूप में खाद्य सामग्रियों की कीमत बढ़ायी गयी है.
एक ओर केंद्र सरकार गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना शुरू करने की बात कर रही है और दूसरी ओर खाद्य सामग्रियों की कीमत इतनी बढ़ गयी है कि लोगों के खाने के लाले पड़ गये हैं. यह बातें सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधायक दल की बैठक के दौरान कहीं. उन्होंने विधायकों को उनके क्षेत्र में अनाज की किल्लत की अफवाह फैलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया और साथ ही इन घटनाओं पर हमेशा नजर रखने को कहा.
इस संबंध में राज्य के परिषदीय मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को उनके क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है.