महंगाई : लेफ्ट का प्रदर्शन

– विमान बसु ने सीएम को आड़े हाथों लिया – सूर्यकांत मिश्र ने कहा–मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से बच नहीं सकतीं कोलकाता : महंगाई के खिलाफ रैली निकाल कर सोमवार को वाम मोरचा ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया. खाद्य सामग्री, सब्जियों व अन्य वस्तुओं की कीमतों में रोजाना हो रही वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2013 5:14 AM

– विमान बसु ने सीएम को आड़े हाथों लिया

– सूर्यकांत मिश्र ने कहामुख्यमंत्री जिम्मेदारी से बच नहीं सकतीं

कोलकाता : महंगाई के खिलाफ रैली निकाल कर सोमवार को वाम मोरचा ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया. खाद्य सामग्री, सब्जियों अन्य वस्तुओं की कीमतों में रोजाना हो रही वृद्धि के खिलाफ वाम मोरचा की ओर से जुलूस निकाला गया. धर्मतल्ला स्थित लेनिन प्रतिमा से यह जुलूस इंटाली तक गया.

इस मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकतीं. जरूरी सामानों की कीमतों में हो रहे इजाफे पर उन्हें जवाब देना होगा. सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल रही है.

श्री मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार संसदीय परंपरा का पालन नहीं कर रही है. लिहाजा जिस भाषा को वह समझती हैं आंदोलन के जरिये उसी भाषा में सरकार को जवाब दिया जायेगा. इस मौके पर वाम मोरचा चेयरमैन राज्य माकपा सचिव विमान बसु ने कहा कि राज्य सरकार महंगाई रोकने के लिए एक के बाद एक कमेटियों का गठन करती जा रही है, लेकिन वह जितनी कमेटियों का गठन कर रही है महंगाई उतनी ही तेजी से बढ़ती जा रही है. जनता की मुश्किलों में रोज इजाफा हो रहा है. महंगाई के खिलाफ उनका आंदोलन और तेज होगा.

Next Article

Exit mobile version