बंगाल विस ने सचिन तेंदुलकर को बधाई का प्रस्ताव पारित किया

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधान सभा में आज महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बधाई देने का प्रस्ताव पेश किया गया. तेंदुलकर ने हाल में अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. विधानसभा सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव की प्रति इस महान बल्लेबाज को भेजी जाएगी. राज्य के संसदीय कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2013 5:45 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधान सभा में आज महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बधाई देने का प्रस्ताव पेश किया गया. तेंदुलकर ने हाल में अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

विधानसभा सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव की प्रति इस महान बल्लेबाज को भेजी जाएगी. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने इसे पेश किया और सभी राजनीतिक पार्टियों के इसका समर्थन किया. इस प्रस्ताव को पेश करने के दौरान चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने ईडन गार्डन्स में तेंदुलकर को उनके 199वें टेस्ट के अंतिम दिन सम्मानित करने की विस्तृत योजना बनाई थी लेकिन ऐसा नहीं किया जा सका क्योंकि तीसरे दिन ही मैच खत्म हो गया. ईडन पर जिस दिन मैच समाप्त हुआ उस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मैदान पर जाकर तेंदुलकर को बधाई दी थी.

चटर्जी ने खुलासा किया कि देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए ममता ने तेंदुलकर के नाम का सुझाव दिया था और यह प्रस्ताव भी उन्हीं का विचार था. विपक्ष ने भी इस दौरान सरकार की इस पहल की सराहना की और इस महान खिलाड़ी के 24 साल के करियर पर हुई चर्चा में हिस्सा लिया. इस संबंध में कांग्रेस के सदस्य असित मित्र, डीएसपी सदस्य प्रबोध सिन्हा और माकपा सदस्य अनिसुर रहमान ने अपनी बात रखी.

Next Article

Exit mobile version