profilePicture

कोलकाता नगर निगम ने मार्क टुली का जन्म प्रमाणपत्र खोजा

कोलकाता : भारत में करीब आधी सदी तक बीबीसी के लिए काम करने वाले पत्रकार मार्ट टुली की उम्र 78 साल हो गयी है लेकिन कोलकाता नगर निगम ने उनका जन्म प्रमाणपत्र खोज लिया है. कोलकाता में टोलीगंज इलाके (तत्कालीन अविभाजित 24 परगना जिले में) के रीजेंट पार्क में 24 अक्तूबर, 1935 को जन्मे टुली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2013 5:58 PM

कोलकाता : भारत में करीब आधी सदी तक बीबीसी के लिए काम करने वाले पत्रकार मार्ट टुली की उम्र 78 साल हो गयी है लेकिन कोलकाता नगर निगम ने उनका जन्म प्रमाणपत्र खोज लिया है. कोलकाता में टोलीगंज इलाके (तत्कालीन अविभाजित 24 परगना जिले में) के रीजेंट पार्क में 24 अक्तूबर, 1935 को जन्मे टुली को प्रवासी भारतीय नागरिक का दर्जा प्राप्त करने के लिहाज से आवेदन करने के लिए प्रमाणपत्र की जरुरत है.

अलीपुर में जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीयक ने 21 नवंबर, 1935 को जन्म का पंजीकरण किया था. नगर निगम के अभिलेखागार में 14 नवंबर को मिले दस्तावेज को मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में टुली को सौंपा जाएगा. यह बात आज केएमसी के मेयर-इन-काउंसिल :स्वास्थ्य: अतिन घोष ने कही. गत 5 अगस्त को टुली के जन्म प्रमाणपत्र के उनके आवेदन के बाद केएमसी का स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आया और उसके मुख्यालय के अभिलेखागार में इसे खोजा गया.

घोष ने कहा, ‘‘अनुरोध प्राप्त करने के बाद हमने हमारे रिकार्ड की व्यापक छानबीन की और अपने अभिलेखागार से आजादी से पूर्व का दस्तावेज निकाला. हम इसे उन्हें सौंपने के लिए तैयार हैं.’’ टुली साल 1965 से लेकर 22 साल तक नई दिल्ली में बीबीसी के ब्यूरो प्रमुख रहे और उन्होंने भारत-पाकिस्तान समेत भोपाल गैस त्रसदी, ऑपरेशन ब्लू स्टार, इंदिरा गांधी और उनके पुत्र राजीव गांधी के हत्याकांडों और बाबरी मस्जिद विध्वंस आदि घटनाओं का कवरेज किया. उन्हें पत्रकारिता में योगदान के लिए पद्मश्री, पद्म भूषण जैसे भारतीय सम्मानों और ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर तथा नाइटहुड जैसे पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version