व्यवसायी की दिन-दहाड़े हत्या

– मालदा के कालियाचक में अपराधियों की करतूत – व्यवसायी को गोलियों से भून डाला – काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा शव – घटना से इलाके में तनाव मालदा : कालियाचक में बुधवार को दिन-दहाड़े एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इससे इलाके में तनाव है.कब हुई घटना : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2013 11:46 PM

– मालदा के कालियाचक में अपराधियों की करतूत

– व्यवसायी को गोलियों से भून डाला

– काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा शव

– घटना से इलाके में तनाव

मालदा : कालियाचक में बुधवार को दिन-दहाड़े एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इससे इलाके में तनाव है.कब हुई घटना : यह घटना गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब धुड़ीटोला गांव में घटी. मृतक व्यवसायी का नाम कमालुद्दीन विश्वास ( 42) है. वह लेबर सप्लाई का काम करता था. गोलियां लगने के बाद काफी देर तक वह सड़क पर ही पड़ा रहा. दोपहर एक बजे के करीब पुलिस मौके पर पहुंच कर कमालुद्दीन को स्थानीय अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के भाई ने बताया कि मंगलवार को वह घर से निकल मालदा गया था. बुधवार को वह अपने बाइक से घर लौट रहा था. तभी धुड़ीटोला गांव में रास्ते पर चार से पांच अपराधियों ने उसे रोक लिया. वहीं पर उन्होंने उसे गोली मार कर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद उसने अपने घर पर फोन किया.

उसके बाद ही घर के लोग वहां पहुंचे. इस हत्या के पीछे कौन है, अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि हजीबुल शेख का दल इस हत्या के पीछे हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version