बंगाल में ममता का जादू बरकरार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू कायम है जहां तृणमूल कांग्रेस ने पांच निगम में से तीन में जीत दर्ज की है. यहां पर पिछले सप्ताह चुनाव हुआ था. हावड़ा नगर निगम चुनाव के लिए आज जारी मतगणना में पार्टी आगे है. तृणमूल कांग्रेस ने झाड़ग्राम और कृष्णानगर में विजय हासिल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2013 3:16 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू कायम है जहां तृणमूल कांग्रेस ने पांच निगम में से तीन में जीत दर्ज की है. यहां पर पिछले सप्ताह चुनाव हुआ था. हावड़ा नगर निगम चुनाव के लिए आज जारी मतगणना में पार्टी आगे है.

तृणमूल कांग्रेस ने झाड़ग्राम और कृष्णानगर में विजय हासिल की है तथा मेदिनीपुर में उसका जादू बरकरार है. कांग्रेस नेता अधीर चौधरी के गढ़ बहरामपुर में पहली बार पार्टी को कुछ सीटों पर फतह हासिल हुयी है.

झाड़ग्राम में वाम मोर्चे की जगह सत्ता तृणमूल को मिल गयी है वहीं मेदिनीपुर और कृष्णानगर में उसने अपना वर्चस्व कायम रखा है. कृष्णानगर में तृणमूल ने 24 में से 22 सीट हासिल की जबकि दो सीट निर्दलीय के खाते में गईं.

मेदिनीपुर में 25 सीट में से तृणमूल को 13 सीट मिली जबकि वाम मोर्चा और कांग्रेस ने चार-चार सीट हासिल करने में सफलता पायी. यहां एक सीट भाजपा के खाते में गई. तीन सीटों पर परिणाम की घोषणा नहीं हुयी है. झाड़ग्राम में तृणमूल ने 17 में से 16 सीट प्राप्त की जबकि वाम मोर्चा एक सीट ही निकालने में कामयाब रहा.

Next Article

Exit mobile version