कांग्रेस विधायक तृणमूल में शामिल, शांतिपुर नगरपालिका में पार्टी का नियंत्रण
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में नदिया जिले की शांतिपुर नगरपालिका में आज उस समय सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस का नियंत्रण हो गया जब पांच बार के कांग्रेस विधायक अजय डे नगर निकाय के 18 पार्षदों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. तृणमूल कांग्रेस महासचिव मुकुल राय ने कहा, ‘‘ हमें खुशी है कि अजय […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में नदिया जिले की शांतिपुर नगरपालिका में आज उस समय सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस का नियंत्रण हो गया जब पांच बार के कांग्रेस विधायक अजय डे नगर निकाय के 18 पार्षदों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए.
तृणमूल कांग्रेस महासचिव मुकुल राय ने कहा, ‘‘ हमें खुशी है कि अजय डे शांतिपुर नगरपालिका के 18 पार्षदों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. नगरपालिका पर अब तृणमूल का नियंत्रण हो गया है. जिला परिषद के कई अन्य निर्वाचित सदस्य भी पार्टी में शामिल हुए हैं.
डे 1991 से लगातार पांच बार शांतिपुर विधानसभा से निर्वाचित हुए हैं. हाल ही उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद अनिश्चितकाल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. डे ने संकेत दिया है कि वह फिर से चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दे सकते हैं.