10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से परीक्षा देने महानगर आये छात्र से रंगदारी व मारपीट

कोलकाता: रेलवे की परीक्षा देने बिहार से कोलकाता आये एक छात्र के साथ महानगर में दर्दनाक घटना घटी. दो युवकों ने पता बताने के बहाने पहले उस छात्र को गुमराह किया. फिर उसे सुनसान गली में ले जाकर उसकी जम कर पिटाई की और उसके जेब में मौजूद 12 हजार रुपये निकाल लिये. पीड़ित छात्र […]

कोलकाता: रेलवे की परीक्षा देने बिहार से कोलकाता आये एक छात्र के साथ महानगर में दर्दनाक घटना घटी. दो युवकों ने पता बताने के बहाने पहले उस छात्र को गुमराह किया.

फिर उसे सुनसान गली में ले जाकर उसकी जम कर पिटाई की और उसके जेब में मौजूद 12 हजार रुपये निकाल लिये. पीड़ित छात्र का नाम शंभु पंडित (25) है. वह बिहार के वैशाली जिले का रहनेवाला है. रुपये छीनने के बाद बदमाशों ने उसकी हत्या कर देने की धमकी देते हुए उसके पास से एटीएम कार्ड छीना. फिर उस एटीएम कार्ड का पिन नंबर शंभु से पूछ कर एटीएम से दो किस्तों में नौ हजार रुपये निकाल लिये.

क्या था मामला
पीड़ित युवक शंभु पंडित बिहार से रेलवे की परीक्षा देने के लिए रविवार को महानगर आया था. जहां उसे धर्मतल्ला के एक स्कूल में परीक्षा देना था. शंभु ने पुलिस को बताया कि बिहार से ट्रेन से वह रविवार सुबह हावड़ा पहुंचा. वहां से उसे धर्मतल्ला आना था. जहां एक स्कूल में उसे रेलवे की परीक्षा देनी थी. उसने बताया कि गलती से वह धर्मतल्ला की जगह गिरीश पार्क इलाके के लिबर्टी सिनेमा हॉल के पास पहुंच गया. वहां दो युवक बस स्टैंड के पास खड़े थे. उसने उन दोनों युवको से धर्मतल्ला जाने का रास्ता पूछा.

पता बताने के बहाने एक गली में ले जाकर छीने रुपये
शंभु ने पुलिस को बताया कि पता बताने के बहाने दोनों युवक उसे खुद धर्मतल्ला छोड़ देने की बात कहते हुए उसे कुछ दूर तक ले गये. फिर बड़तल्ला इलाके के रमेश दत्त स्ट्रीट में एक सुनसान गली में ले जाकर उसे पीटने लगे. उसमें से एक युवक ने इसी दौरान उसके जेब से नकद 12 हजार रुपये छीन लिये और उसके पास से एटीएम कार्ड भी निकाल लिया. उसके बाद उसकी हत्या कर देने की बात कहते हुए उससे उस कार्ड का पिन नंबर लिया और पास के एक एटीएम से दो किस्तों में कुल 9 हजार रुपये निकाल लिये. इस दौरान दोनों बदमाश युवकों ने किसी से कुछ भी ना कहने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले.

जख्मी हालत में पीड़ित छात्र पहुंचा थाने
दोनों युवकों से मार खाने के बाद घटना की शिकायत लेकर जख्मी हालत में किसी तरह अन्य लोगों से पूछताछ करते हुए पीड़ित छात्र गिरीश पार्क थाने पहुंचा. वहां उसने पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी. प्राथमिक जांच में पुलिस कर्मियों ने बताया कि पीड़ित छात्र को स्थानीय अस्पताल में भेज कर उसका उपचार कराया गया. जिसके बाद उसके बयान के आधार पर इसकी शिकायत दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने बता कि छात्र का एटीएम कार्ड जिस बैंक का है, उस बैंक में पत्र देकर जानकारी मांगी गयी है, कि किस बैंक के एटीएम से रुपये निकाले गये हैं. पीड़ित युवक के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गयी है. दोनों फरार युवकों को दबोचा नहीं जा सका है. उन दोनों को दबोचने के लिए वारदात स्थल के आसपास ट्रैफिक सिगAल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल जा रहा है. बैंक द्वारा जानकारी मिलने के बाद ही उस एटीएम का भी पता चलेगा, जहां से रुपये निकाले गये हैं. इसके बाद उसके अंदर लगे सीसीटीवी की मदद लेकर पुलिस बदमाशों का हुलिया जानने का प्रयास करेगी. वहीं, आसपास के मुखबिरों की मदद से भी पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें