दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या
रेलपार (आसनसोल): बाबू तालाब रहनुमा पब्लिक स्कूल के निकट रहने वाले मछली व्यवसायी की आठ वर्षीय पुत्री का शव पुलिस ने रविवार की रात कल्याणपुर सेटेलाइट टाउनशिप स्थित सेवेन बटालियन राज्य सशस्त्र पुलिस बल के परित्यक्त क्वार्टर से बरामद किया. आशंका है कि पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया तथा बाद में उसकी हत्या कर […]
रेलपार (आसनसोल): बाबू तालाब रहनुमा पब्लिक स्कूल के निकट रहने वाले मछली व्यवसायी की आठ वर्षीय पुत्री का शव पुलिस ने रविवार की रात कल्याणपुर सेटेलाइट टाउनशिप स्थित सेवेन बटालियन राज्य सशस्त्र पुलिस बल के परित्यक्त क्वार्टर से बरामद किया.
आशंका है कि पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया तथा बाद में उसकी हत्या कर दी गयी. वह पिछले सात दिनों से लापता थी. पुलिस ने शव को आसनसोल जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोमवार की सुबह शव के साथ नागरिकों ने डॉ बीसी राय रोड जाम कर दिया. वे मामले की न्यायिक जांच व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. आसनसोल उत्तर थाना के थानेदार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त कराया. पुलिस ने इस संबंध में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, 18 नवंबर से छात्र लापता थी. उनके पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. वह बालबोधन स्कूल के तृतीय कक्षा की छात्र थी.
रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि सेवेन बटालियन, राज्य सशस्त्र पुलिस बल के परित्यक्त तीन मंजिला भवन के एक कमरे में लड़की का शव है. सहायक पुलिस आयुक्त (मध्य) शोभनिक मुखर्जी के नेतृत्व में पुलिस पहुंची. मृतका पेट के बल पड़ी थी और शरीर पर कपड़े नहीं थे. आशंका है कि पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ. बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने लड़की की शिनाख्त के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पूछताछ की. लापता छात्रा के माता- पिता को इसकी सूचना मिली.
शव को देखने के बाद इसकी शिनाख्त की.जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अंतिम बार मृतका के पिता की भांजी के पति व बाबू तालाब पावर हाउस निवासी मोहम्मद सरफराज के साथ देखी गयी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इधर, शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन अपने साथ ले गये. इसके बाद स्थानीय नागरिकों व परिजनों ने डॉ बीसी राय रोड को जाम कर दिया. दोपहर 12 बजे से शाम करीब चार बजे तक सड़क जाम रही.
वे मामले की न्यायिक जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. उनलोगों का कहना था कि पुलिस से बच्ची की तलाश के लिए कई बार उचित कदम उठाने की मांग की गयी. 20 नवंबर को भी पुलिस के पास वे गये थे. लेकिन पुलिस ने नगर निगम उप चुनाव की व्यस्तता बताते हुए इस मामले में ढिलाई बरती. उनलोगों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की भी मांग की. इस दौरान पार्षद वशीमूल हक, तृणमूल नेता मोहम्मद कुरबान अली, संजीत खान, डीवाइएफआइ के इफ्तेकार नैयर आदि मौजूद थे. सर्किल इंस्पेक्टर आलोक मित्र, थाना प्रभारी तीर्थेदू गांगुली पहुंचे. बाद में पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों के साथ थाने में बैठक की. तृणमूल नेता श्री अली ने बताया कि पुलिस से मांग की है कि एफआइआर होने के बाद मामले को गंभीरता से लिया जाये. घटना की पुनरावत्ति न हो.
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन देते हुए पांच हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिये. श्री अली ने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग किया जायेगा. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य) सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने लापता तरन्नूम का शव क्षत- विक्षत अवस्था में बरामद किया है. पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा. मोहम्मद सरफराज को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है.