तेजपाल घटना से सभी पत्रकारों की छवि नहीं होनी चाहिए धूमिल : टली
कोलकाता : वरिष्ठ पत्रकार मार्क टली ने आज कहा कि तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल द्वारा एक कनिष्ठ सहयोगी का कथित यौन उत्पीड़न करने के मामले से सभी पेशेवर पत्रकारों की छवि धूमिल नहीं की जानी चाहिए. टली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर को बताया, ‘‘मैंने घटना के बारे में पढ़ा एवं सुना. […]
कोलकाता : वरिष्ठ पत्रकार मार्क टली ने आज कहा कि तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल द्वारा एक कनिष्ठ सहयोगी का कथित यौन उत्पीड़न करने के मामले से सभी पेशेवर पत्रकारों की छवि धूमिल नहीं की जानी चाहिए.
टली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर को बताया, ‘‘मैंने घटना के बारे में पढ़ा एवं सुना. लेकिन वास्तव में मैं सत्य नहीं जानता. मैं एक बात कह सकता है कि यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण होगा कि यदि इस एक घटना से इस पेशे में काम कर रहे अन्य पत्रकारों की छवि धूमिल हो.’’तरुण तेजपाल के इस कथित यौन र्दुव्यवहार के चलते मीडिया समूहों में कामकाज के माहौल को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं जहां महिलाएं भी काम करती हैं.
भारत में बीबीसी संवाददाता के रुप में करीब आधी शताब्दी तक काम कर चुके टली ने कहा कि देश से उनके लंबे संबंध के दौरान उन्हें एक भी ऐसी घटना का स्मरण नहीं आ रहा है कि कोई वरिष्ठ संपादक अपनी महिला सहयोगी के साथ यौन उत्पीड़न का आरोपी बना हो.