वामो का सदन से वॉकआउट

कोलकाता: सारधा चिटफंड मामले पर स्थगन प्रस्ताव खारिज करने के खिलाफ वाम मोरचा के विधायकों ने विधानसभा में जमकर नारेबाजी की और सदन की कार्यवाही से वॉकआउट किया. मंगलवार को विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल के बाद विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने सदन में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र द्वारा सारधा चिटफंड मामले पर लाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 8:17 AM

कोलकाता: सारधा चिटफंड मामले पर स्थगन प्रस्ताव खारिज करने के खिलाफ वाम मोरचा के विधायकों ने विधानसभा में जमकर नारेबाजी की और सदन की कार्यवाही से वॉकआउट किया.

मंगलवार को विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल के बाद विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने सदन में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र द्वारा सारधा चिटफंड मामले पर लाये गये स्थगन प्रस्ताव को खारिज कर दिया और प्रस्ताव पढ़ने तक की अनुमति नहीं दी.विधानसभा अध्यक्ष का कहना था कि चूंकि इस मामले पर राज्य सरकार ने पहले ही आयोग का गठन किया है और मामले की जांच चल रही है. ऐसी स्थिति में इस मामले पर स्थगन प्रस्ताव की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

अध्यक्ष द्वारा स्थगन प्रस्ताव खारिज करने पर वाम मोरचा के उत्तेजित विधायक उनके आसन के सामने जाकर नारेबाजी करने लगे. विधायकों के हाथों में पोस्टर भी थे. पोस्टर में लिखा हुआ था – ‘कुणाल सबकुछ जानता है व अन्य लोगों की भी इसमें भागीदारी है.’ कुछ देर तक शोरगुल मचाने के बाद वामो विधायक विधानसभा से वॉकआउट कर गये, लेकिन कुछ देर के बाद वे विधानसभा में वापस लौटे और सदन की कार्यवाही के दौरान भोजनावकाश तक शोरगुल मचाते रहे. हालांकि इस दौरान मोरचा विधायकों में आपसी समन्वय का भी अभाव देखा गया.

Next Article

Exit mobile version