पश्चिम बंगाल : मालदा के अस्पताल में तीन शिशुओं की मौत

मालदा : सरकार संचालित मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में तीन अन्य शिशुओं की मौत की खबर है. चिकित्सा अधीक्षक सह उपप्रधानाचार्य अमित डॉन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल में कल 960 ग्राम (कम वजन)के एक शिशु की मौत हो गयी जबकि जबकि दो अन्य शिशुओं को मृत लाया घोषित किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 3:21 PM

मालदा : सरकार संचालित मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में तीन अन्य शिशुओं की मौत की खबर है. चिकित्सा अधीक्षक सह उपप्रधानाचार्य अमित डॉन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल में कल 960 ग्राम (कम वजन)के एक शिशु की मौत हो गयी जबकि जबकि दो अन्य शिशुओं को मृत लाया घोषित किया गया है.

इसे मिलाकर पिछले 72 घंटों के दौरान अस्पताल में मरने वाले शिशुओं की संख्या 10 हो गयी है. अधीक्षक ने बताया कि घटना के कारणों की जांच और निवारक उपायों के सुझाव के लिए पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है और इसे अगले मंगलवार तक रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version