21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर्ट विलियम के पास मिली सुरंग

कोलकाता: सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम के निकट शुक्रवार को सुरंग मिलने से सनसनी फैल गयी. सुरंग तकरीबन चार फीट गहरी और 12 फीट लंबी है. सूचना पाते ही मैदान थाने के अलावा लालबाजार से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी खबर मिलते ही पहुंचने लगे. जल्दीबाजी […]

कोलकाता: सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम के निकट शुक्रवार को सुरंग मिलने से सनसनी फैल गयी. सुरंग तकरीबन चार फीट गहरी और 12 फीट लंबी है. सूचना पाते ही मैदान थाने के अलावा लालबाजार से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी खबर मिलते ही पहुंचने लगे. जल्दीबाजी में पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्त ने मामले की जांच का निर्देश दिया. मैदान थाने की पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी. मामले में मोहम्मद साहिल (22) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके पांच दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. सभी पार्क स्ट्रीट इलाके के विभिन्न जगहों पर फुटपाथ पर रहते हैं. उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

कैसे हुआ मामले का खुलासा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मैदान थाना अंतर्गत रेड रोड में फोर्ट विलियम के करीब साउथ इस्टर्न रेलवे का एक टेंट है. उसकी दीवार से सटे एक गड्ढे के अंदर कुछ चोर के मौजूद होने के बारे में एक युवक गुरुवार शाम मेयो रोड पर बने पुलिस बूथ के पुलिस कर्मियों को जानकारी दी थी, जिसके बाद मैदान थाने की पुलिस ने वहां छापेमारी कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया. लेकिन उस समय पुलिस कर्मियों को वहां सिर्फ एक गड्ढा होने का आभास हुआ. इसके कारण इस मामले की ज्यादा जांच नहीं करायी गयी. शुक्रवार दोपहर को फिर उस गड्ढे के अंदर किसी संदिग्ध के मौजूद होने की जानकारी मिली. थाने से पुलिस कर्मी घटनास्थल के लिए निकले थे, इसके पहले सेना के जवानों ने वहां का दौरा किया, तब जाकर वहां एक सुरंग होने का खुलासा हुआ. एक व्यक्ति को उसमें उतार कर सुरंग की जांच करायी गयी.

सुरंग में छिपा था आरोपी, खींच कर निकाला गया
जांच के दौरान अंदर एक युवक का पैर नजर आने पर उसे खींच कर बाहर निकाला गया. युवक का नाम मोहम्मद साहिल बताया गया है. इसके बाद उसे मैदान थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पीटीएस में एक मीटिंग से लौट रहे पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्त के साथ ज्वायंट सीपी (एसटीएफ) त्रिपुरारी, ज्वायंट सीपी (इंटेलिजेंस) दिलीप बनर्जी, डीसी (साउथ) मुरलीधर शर्मा के अलावा लालबाजार के कई वरिष्ठ अधिकारी ने इलाके का दौरा किया.

आरोपी दो वर्ष पहले भी खोद चुके हैं सुरंग
मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि सुरंग की लंबाई 10 से 12 फीट के बीच है और गहराई चार से पांच फीट के करीब है. सुरंग को अंग्रेजी शब्द के एल के आकार का बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाशों के खिलाफ 41 सीआरपीसी की धारा (संदिग्ध हरकत करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है.

प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मैदान इलाके में वे सुरंग खोद कर वहां से केबल तारों को बाहर निकाल कर बेचने का धंधा करते थे. दो वर्ष पहले भी वे मैदान इलाके में इस तरह का सुरंग खोद चुके हैं. किसी संदिग्ध व्यक्ति के होने के संदेह में उनसे पूछताछ की जा रही है. फोर्ट विलियम जैसे संवेदनशील इलाके में इतने दिन से सुरंग बनाये जाने की जानकारी मैदान थाने की पुलिस कर्मियों को नहीं मिली, जिससे पुलिस की लापरवाही साफ झलकती है. इस मामले की भी जांच करायी जा रही है, दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें