पूर्व रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से वसूला 68.12 लाख जुर्माना

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने 11 जून से 20 जून तक बड़े स्तर पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 12,429 लोगों के अवैध रूप से ट्रेनों में यात्रा करते पकड़ा गया

By Prabhat Khabar Print | June 25, 2024 2:35 AM

संवाददाता, कोलकाता . पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने 11 जून से 20 जून तक बड़े स्तर पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 12,429 लोगों के अवैध रूप से ट्रेनों में यात्रा करते पकड़ा गया. इन यात्रियों से रेलवे द्वारा जुर्माने के तौर पर 68,12028 रुपये वसूला गया. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों में टिकट लेकर चलने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना है. अभियान में 617 ऐसे मामलों की पहचान की गयी, जिसमें बिना बुक किये सामान ले जाया जा रहा था, ऐसे यात्रियों से 51,260 रुपये जुर्माना वसूला गया. अभियान के तहत आसनसोल, जसीडीह, मधुपुर, दुर्गापुर, अंडाल, चित्तरंज, रानीगंज), बराकर और जामताड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर जांच अभियान चलाया गया. व्यापक कवरेज और गहन निरीक्षण सुनिश्चित करने के लिए इन स्टेशनों को अधिकारियों द्वारा चुना गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version