कलकत्ता मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए मिलेगा 120 करोड़ रुपया
कोलकाता : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज यहां कहा कि 120 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 200 बिस्तरों वाला एक सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 178 साल पुराने इस संस्थान में इस सुविधा के लिए अगले दो महीने में यह धन खर्च […]
कोलकाता : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज यहां कहा कि 120 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 200 बिस्तरों वाला एक सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 178 साल पुराने इस संस्थान में इस सुविधा के लिए अगले दो महीने में यह धन खर्च किया जाएगा और इसे केंद्र एवं राज्य साझा करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए आजाद यहां आए हुए हैं. उन्होंने राज्य में इस क्षेत्र में जारी विकास कार्यों पर संतोष जताया.