बंगाल की नौ सीटों पर पड़े 69.89 % वोट
छिटपुट हिंसा के बीच लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को राज्य की नौ सीटों पर शाम पांच बजे तक 69.89 फीसदी वोट पड़े.
संवाददाता, कोलकाता
छिटपुट हिंसा के बीच लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को राज्य की नौ सीटों पर शाम पांच बजे तक 69.89 फीसदी वोट पड़े. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) डॉ आरिज आफताब ने बताया कि दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर में औसतन 69.89 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. विभिन्न मामलों में बशीरहाट से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. 21 को प्रिवेंटिव अरेस्ट में लिया गया है. सात अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिंसा की घटनाओं में 28 लोग घायल हो गये. इनमें चार पुलिसकर्मी शामिल हैं. संदेशखाली में भाजपा व तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प में तीन लोग घायल हो गये. सरबेड़िया में बूथ संख्या 34 के सामने झड़प हो गयी. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, शुक्रवार रात 23.30 बजे बशीरहाट के 72 नंबर बस स्टैंड से 19 लाख 20 हजार रुपये के नकली नोट जब्त किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है