रेलवे परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

आसनसोल : दक्षिण-पूर्व रेलवे की ग्रुप डी कर्मचारी परीक्षा के अंतिम चरण में आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत रविवार को दो चरणों में हुई लिखित परीक्षा में 47 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित हुए.परीक्षा के लिए मंडल अंतर्गत क्षेत्र में बनाये गये 30 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई परीक्षा के दौरान प्रथम चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2013 3:48 AM

आसनसोल : दक्षिण-पूर्व रेलवे की ग्रुप डी कर्मचारी परीक्षा के अंतिम चरण में आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत रविवार को दो चरणों में हुई लिखित परीक्षा में 47 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित हुए.परीक्षा के लिए मंडल अंतर्गत क्षेत्र में बनाये गये 30 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई परीक्षा के दौरान प्रथम चरण में 15,990 में 7,337 तथा दूसरे चरण में 15,990 में 7,446 परीक्षार्थी शामिल हुए. आसनसोल, बर्नपुर, सीतारामपुर व बराकर क्षेत्र में बनाये गये परीक्षा केंद्रों में मंडल के प्राय: सभी वरीय अधिकारी सुरक्षा का जायजा लेते रहे. इस दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पक ड़ा गया.

मंडल के सिनीयर डीपीओ अवधेश कुमार ने बताया कि कुल पांच तिथियों में संपन्न हुई ग्रुप डी कर्मचारी परीक्षा में आसनसोल मंडल में 1,53,053 परीक्षार्थियों में से 78,954 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. 61.59 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और शांतिपूर्ण तरीके से मंडल के सभी 30 केंद्रों में सभी पांच तिथियों की परीक्षा संपन्न हुई.

रविवार को अंतिम दिन परीक्षा के ऑवर ऑल इंचार्ज एडीआरएम एके शुक्ला समेत सिनीयर डीपीओ श्री कुमार, एपीओ (थ्री) यूपी सिंह आदि अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version