कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग (डब्ल्यूबीएचआरसी) के अध्यक्ष अशोक गांगुली से आज मानवाधिकार दिवस के मौके पर अपने पद से इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा कि उल्लंघनकर्ता संरक्षक नहीं हो सकता.
यौन उत्पीड़न के मामले में उच्चतम न्यायालय की समिति की प्रतिकूल टिप्पणी के बाद से गांगुली मुश्किलों में घिरे हुए हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई अन्य नेता पहले भी उनके इस्तीफे की मांग कर चुके हैं.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट किया, आज संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार दिवस है. उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली डब्ल्यूबीएचआरसी के अध्यक्ष बने हुए हैं. महाशय, कृप्या अपने कार्यालय का उपहास न उड़ाए. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता ओब्रायन ने कहा, यह उपयुक्त होता अगर वह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार दिवस पर डब्ल्यूबीएचआरसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देते और अपने कार्यालय को साफ करते. उन्होंने कहा तृणमूल के सांसद आज संसद के दोनों संसद में यह मुद्दा उठाएंगे.