किशनजी का चिकित्सक गिरफ्तार

आसनसोल : मारे गये शीर्ष माओवादी का इलाज करने वाले और कथित तौर पर वामपंथी चरमपंथियों से सम्पर्क रखने वाले एक 65 वर्षीय अवकाशप्राप्त चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आज बताया कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेट के अवकाशप्राप्त चिकित्सक शमीर विस्वास को महिशिला कालोनी में उसके एक परिजन के आवास से कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 3:30 PM

आसनसोल : मारे गये शीर्ष माओवादी का इलाज करने वाले और कथित तौर पर वामपंथी चरमपंथियों से सम्पर्क रखने वाले एक 65 वर्षीय अवकाशप्राप्त चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने आज बताया कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेट के अवकाशप्राप्त चिकित्सक शमीर विस्वास को महिशिला कालोनी में उसके एक परिजन के आवास से कल रात गिरफ्तार किया गया. विस्वास किशनजी और अन्य माओवादियों के ठिकाने की जगहों में इलाज करने और उनसे सम्पर्क रखने के आरोप के बाद से अगस्त 2010 से फरार था.

पुलिस ने तब ईसीएल हाउसिंग कालोनी पचघोरिया में उसके आवास पर छापा मारकर दस्तावेज बरामद किये थे. किसनजी नवम्बर 2011 में पश्चिमी मिदनापुर जिले के बुरिसोल के घने जंगल में संयुक्त बलों के अभियान में मारा गया था.

Next Article

Exit mobile version