हावड़ा: बहन के साथ हो रही छेड़खानी व अश्लील हरकत का विरोध करना एक भाई को महंगा पड़ा. मनचलों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जख्मी भाई का नाम तरुण दास (26) है. उसे उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
उसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोट लगी है. घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत कालीनगर हाइस्कूल की है. पीड़िता ने घटना कि शिकायत थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने इस मामले में एक मनचले को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम रमीज अली है.
जानकारी के अनुसार, सुबह 11.30 बजे 12वीं कक्षा की तीन छात्रएं कन्या श्री का फार्म लेने कालीनगर हाइस्कूल पहुंची थीं. फार्म लेने के बाद तीनों छात्रएं घर लौट रही थीं. स्कूल के बाहर खड़े चार मनचलों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. छात्राओं ने विरोध किया, तो दो मनचले एक छात्र के साथ अश्लील हरकत करने लगे. तीन छात्राओं में से एक ने अपने भाई तरुण को फोन किया. थोड़ी ही देर में तरूण वहां पहुंचा व मनचलों को अपनी हरकतों से बाज आने को कहा. चार मनचलों ने तरुण की जमकर पिटाई की. इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी.
स्थानीय लोगों ने एक मनचले रमीज अली को पकड़ लिया. इसके बाद तीन मनचले अपने साथियों के साथ फिर वहां पहुंचे व स्थानीय लोगों की हाथ से रमीज अली को छुड़ा कर भाग निकले. घायल तरुण को उलबेड़िया अस्पताल में दाखिल कराया गया. खबर मिलते ही पुलिस मंौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने रमीज को गिरफ्तार किया है. बाकी मनचलों की तलाश जारी है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.